ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– तराई केंद्रीय वन प्रभाग की टीम ने रात्रि गश्त के दौरान एक लकड़ी तस्कर को गिरफ्तार कर 77 खैर लकड़ी के गिल्टे बरामद किए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
सात दिसंबर को तराई केंद्रीय वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी उमेश चंद्र तिवारी और उप प्रभागीय वनाधिकारी शशि देव के निर्देश पर गूलरभोज इलाके में सर्च अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व वन क्षेत्राधिकारी नारायण गौतम ने किया।
अभियान के दौरान सूचना मिली कि दलपुरा निवासी गुरमुख सिंह उर्फ कुकी खैर की लकड़ी काटकर एक कैंटर (संख्या: UK19CA 7144) और कार (संख्या: HR13B 5300) में लोड कर रहा है।
टीम ने घेराबंदी कर गुरमुख सिंह को गिरफ्तार किया और मौके से 77 खैर लकड़ी के गिल्टे बरामद किए। बरामद लकड़ी की अनुमानित कीमत दो लाख रुपये से अधिक है।
दोनों वाहनों को सीज कर लिया गया, आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई, वन विभाग की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में लकड़ी तस्करों को कड़ा संदेश गया है।