Breaking News

“कुमाऊं में भारी बारिश के अलर्ट के चलते सोमवार को बंद रहेंगे इन जिलों के स्कूल”; आंगनबाड़ी केंद्र भी नहीं खुलेंगे; पढ़िए पूरी ख़बर।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में भारी बारिश हो रही है. जिसके कारण उधमसिंहनगर, नैनीताल और बागेश्वर जिले के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद. तीनों जिलाधिकारियों ने इससे जुड़ा आदेश जारी कर दिया है।

भारी बरसात के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है. कई जगह पर आपदा जैसी स्थिति सामने आ गई है. पहाड़ों पर लैंडस्लाइड के चलते सड़क मार्ग बंद हो चुके हैं. मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल में अभी भी भारी बरसात की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है.

जिलाधिकारी उधमसिंहनगर उदय राज सिंह, जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह और बागेश्वर डीएम अनुराधा पाल ने बताया मौसम विभाग देहरादून की ओर से जारी मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार कुमाऊं मंडल में बारिश का रेड अलर्ट घोषित किया है. मौसम विभाग के अनुसार जनपद नैनीताल में कुछ जगह पर बहुत वर्षा होने के साथ कहीं-कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर (रेड एलर्ट) की सम्भावना व्यक्त की गई है. साथ ही वर्तमान समय में जनपद के समस्त (पर्वतीय एवं मैदानी) क्षेत्रों में कहीं-कहीं वर्षा हो रही है. जिसके फलस्वरूप नदियों / नालों / गधेरों में तेज जल प्रवाह आने की सम्भावना है. इसी क्रम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी उधमसिंहनगर, नैनीताल और बागेश्वर जिलाधिकारी ने 8 जुलाई सोमवार को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश जारी किये हैं।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share