Breaking News

नशे में धुत बेटे ने पार की हैवानियत की हदें – मां, चाची और चचेरे भाई पर धारदार हथियार से हमला, एक की मौत

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड के जसपुर कोतवाली क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां नशे में धुत एक कलयुगी बेटे ने मामूली कहासुनी के चलते अपनी ही मां, चाची और चचेरे भाई पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में चाची की मौत हो गई है, जबकि मां और चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हैं।

घटना जसपुर कोतवाली क्षेत्र के मेघावाला गांव की है, जहां रहने वाले सेंकी चौहान ने पहले अपनी मां रेखा चौहान से कहासुनी के बाद उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में मां के हाथों की उंगलियां कट गईं। इसके बाद आरोपी अपने चाचा के घर पहुंचा और वहां चाची सुनीता देवी और चचेरे भाई हर्षित पर भी हमला कर दिया।

स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में तीनों घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने चाची सुनीता देवी को मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी सेंकी चौहान को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक अभय सिंह:

“आरोपी युवक को कुछ समय पहले उसके चाचा ने डांटा था और इसी बात को लेकर वह बदले की भावना से ग्रसित था। मां ने जब उसे समझाने की कोशिश की, तो उस पर भी हमला कर दिया गया। इसके बाद आरोपी ने चाची और चचेरे भाई को भी नहीं छोड़ा।”

फिलहाल मां और चचेरे भाई का इलाज अस्पताल में जारी है। इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।


Share