ख़बर पड़ताल:- उधमसिंहनगर” उत्तर प्रदेश के बदायूं से अफ़ीम लाकर जिले में बेचने के लिए ला रहे दो भाइयों को जो दिनेशपुर में नशे की तस्करी करने के लिए अफ़ीम लेकर आ रहे थे उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, एसएसपी मंजूनाथ टीसी द्वारा नशे का कारोबार करने वाले व्यक्तियो विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर / क्षेत्राधिकारी पन्तनगर के निर्देशन मे थाना दिनेशपुर पुलिस टीम एव ANTF टीम द्वारा संयुक्त रुप से कल दिनांक 08.03.2024 की रात्रि मे लोकसभा सामान्य निवार्चन के दृष्टिगत चौकिग के दौरान जाफरपुर रोड पर अग्रेजी शराब की दुकान भट्टी के पास अभियुक्त 1-अमरजीत सिंह S/O जोगेन्द्र सिंह , 2- जुझार सिंह S/O जोगेन्द्र सिंह निवासीगण वार्ड नं0 3 दिनेशपुर थाना दिनेशपुर उधम सिह नगर को 01 किलो 20 ग्राम अवैध अफीम मय मोटर साईकिल रजिस्ट्रेशन नम्बर –UK-06 AX-3715 के साथ गिरफ्तार किया गया* , अभियुक्तगणो द्वारा पूछताछ के दौरान उक्त बरामदा अफीम बदायू के रहने वाले *प्रेम उर्फ बंटी* से खरीदना बताया गया । बरामदगी के आधार पर थाना दिनेशपुर मे मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।
आपको बता दें की उधम सिंह नगर जनपद के दिनेशपुर क्षेत्र में युवा नशे की गर्त में घुसते चले जा रहे हैं। चरस,अफीम, गांजा जैसे मादक पदार्थों की तस्करी के चलते युवा कहीं ना कहीं इस गर्त में घुसते चले जा रहे हैं। दिनेशपुर में आखिरकार कौन लोग हैं यह इसके संरक्षण में नशे का कारोबार फल फूल रहा है यह पुलिस की जांच का विषय है। पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है नशे का कारोबार ज्यादा फला फूला है इसके चपेट में सैकड़ो युवा आ रहे हैं ,जिसके चलते क्षेत्र में क्राइम रेट में भी बढ़ोतरी हुई है।
सूत्रों की माने तो कई सफेद पोश नेताओं के संरक्षण में चल रहा है यह काला कारोबार। आखिरकार कब तक इन काले कारोबार में लगाम लगेगी यह तो आने वाला समय बताएगा।
रिपोर्ट: अर्जुन कुमार