Breaking News

Crime News” चाचा ने अवैध संबंधों का खुलासा होने के डर से अपनी ही विवाहित भतीजी की जंगल में ले जाकर कर दी हत्या, गिरफ्तार…

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड में रोजाना हत्या के अलग अलग मामले सामने आ रहे हैं, बता दें की एक और मामला प्रदेश के पिथौरागढ़ से सामने आया है जहां चाचा ने अपनी ही शादीशुदा भतीजी की बेरहमी से हत्या कर दी…

दरअसल बता दें की 17 वर्षीय युवती का सात माह पूर्व विवाह हुआ था। विवाह के बाद उसका पति रोजगार के लिए भारत के बेंगलुरु चला गया। बीते दिनों पुरचुणी के भटना ओखडानी गांव निवासी विवाहिता अचानक लापता हो गई और बाद में उसका शव निकटवर्ती जंगल में मिला। इस मामले में संदेह होने पर नेपाल प्रहरी जांच में जुट गई, पिथौरागढ़ जिले की सीमा से लगे पड़ोसी देश नेपाल के बैतड़ी जिले के पुरचुणी नगरपालिका में एक व्यक्ति ने अवैध संबंधों का खुलासा होने के भय से अपनी ही विवाहित भतीजी की जंगल में ले जाकर हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार, 17 वर्षीय युवती का सात माह पूर्व विवाह हुआ था। विवाह के बाद उसका पति रोजगार के लिए भारत के बेंगलुरु चला गया। बीते दिनों पुरचुणी के भटना ओखडानी गांव निवासी विवाहिता अचानक लापता हो गई और बाद में उसका शव निकटवर्ती जंगल में मिला। इस मामले में संदेह होने पर नेपाल प्रहरी जांच में जुट गई। जांच के दौरान पुलिस ने मृतका के सगे चाचा को गिरफ्तार कर लिया, जिला प्रहरी कार्यालय बैतड़ी के प्रवक्ता प्रहरी निरीक्षक खेम विक्रम केसी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपित ने भतीजी के साथ अवैध संबधों की बात बताते हुए उसकी हत्या की बात स्वीकारी है। आरोपित का कहना है कि उसने जंगल में ले जाकर उसकी हत्या की थी। आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना 

Rajeev Chawla


Share