ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड में एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की फिर और फिर उसे रात में ही अस्पताल लेकर पहुंच गया बता दें की दो महीने पहले ही दोनो की शादी हुई थी, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है…
पत्नी की हत्या करने के बाद पति रात को ही उसे अस्पताल ले गया। जब पुलिस के सामने पूरा मामला खुला तो पति की सच्चाई बाहर आई। मामला राजधानी देहरादून के प्रेमनगर के मिठीबेरी में पति ने पत्नी को गला घोंटकर मार डाला। दो महीने पहले ही फ़रवरी में दोनों की शादी हुई थी। रविवार रात को दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। अब तक मिली जानकारी के अनुसार महिला का नाम प्रतिभा और हत्यारोपी पति का नाम दीपक शर्मा है।
दीपक दिहाड़ी मज़दूरी करता है। पत्नी का गला घोंटकर मार डालने के बाद दीपक खुद ही उसे अस्पताल ले गया था। सुबह पुलिस को डेथ मेमो मिला तो सारी बात सामने आई। पुलिस ने दीपक शर्मा को हिरासत में ले लिया है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना