Breaking News

CM अरविंद केजरीवाल को दिल्ली मेट्रो में धमकी भरे मैसेज लिखने वाला नामी बैंक का कर्मचारी गिरफ्तार, आरोपी आम आदमी पार्टी का रहा है समर्थक…

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धमकी भरे मैसेज मेट्रो स्टेशन पर लिखने वाले नामी बैंक के एक कर्मचारी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, बता दें की इस तरह के मैसेज लिखे जाने पर आप पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा था…

बता दें की दिल्ली पुलिस ने बुधवार (22 मई) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धमकी भरे मैसेज लिखने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम अंकित गोयल बताया जा रहा है. आरोपी ने दिल्ली मेट्रो में सीएम केजरीवाल के लिए धमकी भरे मैसेज लिखे।

दरअसल, दिल्ली पुलिस ने मेट्रो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की थी. इसमें आरोपी धमकी लिखते हुए नजर आया था. इसके बाद आरोपी की पहचान कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी बरेली का रहने वाला बताया जा रहा है. आरोपी एक नामी बैंक में काम करता है।

सूत्रों का दावा है कि वह किसी भी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़ा है. आरोपी मानसिक रूप से ठीक है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वह केजरीवाल का समर्थक था और कई रैलियों में हिस्सा भी ले चुका है. लेकिन किसी बात से आहत हो गया।

दरअसल, 19 मई को पटेल नगर और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर इंग्लिश में केजरीवाल को लेकर मैसेज लिखा गया था. आम आदमी पार्टी ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके BJP और PMO पर आरोप लगाया था. दिल्ली पुलिस की मेट्रो यूनिट ने इस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू की थी।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Rajeev Chawla


Share