Breaking News

सीएम धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Share

सीएम धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

खटीमा:- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को खटीमा में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान शहीद हुए आंदोलनकारियों को नमन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शहीदों के परिजनों—नानक सिंह, नरेंद्र चंद्र, जगत सिंह, अनिल भट्ट और शरीफ अहमद—को अंगवस्त्र और उपहार भेंटकर सम्मानित किया।

सीएम धामी ने कहा कि यह दिन खटीमा गोलीकांड में शहीद हुए अमर बलिदानियों—भगवान सिंह सिरौला, प्रताप सिंह, रामपाल, सलीम अहमद, गोपीचंद, धर्मानंद भट्ट और परमजीत सिंह—को स्मरण करने का है। उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलन के इन वीर सपूतों के बलिदान ने पूरे उत्तराखंड को अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए प्रेरित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आंदोलनकारियों के सपनों को साकार करने के लिए सतत प्रयासरत है। आंदोलनकारियों और उनके परिजनों के लिए नौकरियों में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण लागू किया गया है। शहीद आंदोलनकारियों के परिवारों को 3 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन, घायल और जेल गए आंदोलनकारियों को 6 हजार रुपये तथा सक्रिय आंदोलनकारियों को 4,500 रुपये मासिक पेंशन दी जा रही है।

उन्होंने बताया कि नए प्रावधानों के तहत चिह्नित आंदोलनकारियों की परित्यक्ता, विधवा और तलाकशुदा पुत्रियों को भी आरक्षण का लाभ मिलेगा। 93 आंदोलनकारियों को राजकीय सेवा में नियुक्ति दी गई है, वहीं निशुल्क बस यात्रा जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं।

सीएम धामी ने कहा कि राज्य निर्माण में महिलाओं की भूमिका अहम रही है, इसी को देखते हुए सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण लागू किया गया है। उन्होंने समान नागरिक संहिता, नकल विरोधी कानून और कड़े धर्मांतरण विरोधी कानून को सरकार के ऐतिहासिक कदम बताया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह को “हिमालय बचाओ अभियान” की शपथ दिलाते हुए कहा कि हिमालय के पर्यावरण की रक्षा करना सभी का दायित्व है।

इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट, विधायक भुवन कापड़ी, जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद जोशी सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी, राज्य आंदोलनकारी और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Rajeev Chawla


Share