Breaking News

मुख्यमंत्री धामी ने खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ कर बल्लेबाजी में दिखाएं जोहार

Share

रिपोर्ट: अनुज कुमार शर्मा

 

 

Khatima:- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार की सुबह अपने तय कार्यक्रम पर रवाना होने से पहले लोहिया हेड स्टेडियम में स्वास्तिक कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के द्वारा आयोजित वार्षिक खेल प्रतियोगिता का ना सिर्फ फीता काटकर शुभारंभ किया वरन खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए खुद भी मैदान में उतर गए और अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के जोहर दिखाएं। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जीवन में खेल प्रतिस्पर्धाओं का बड़ा महत्व है। खेलों की सहायता से हम बहुत सारी चीजों को सीखते हैं और जीवन में उपयोग करते हैं। खेल जीवन को सौम्य और संतुलित बनाएं रखते हैं खेलों से हम शारीरिक रूप से मजबूत होते हैं तो वही मानसिक शक्ति भी प्राप्त होती है मानसिक शक्ति बढ़ाने के लिए खेल प्रति स्पर्धा बहुत जरूरी है। खेलों से जीवन में उत्साह आता है उत्साह से जीवन ऊर्जावान होता है। इस अवसर पर नर्सिंग कॉलेज के डायरेक्टर वरुण अग्रवाल, श्रीमती प्रीति अग्रवाल, डॉ शिप्रा अग्रवाल, कॉलेज के प्रशासन विनोद मलिक, प्रधानाचार्य रुचि खुराना, अंजनी विक्रम सिंह, दिनेश कुमार, गोविंद जोशी, पूजा बिष्ट के साथ बड़ी संख्या में प्रतियोगिता में भाग ले रहे छात्र-छात्र एवं दर्शकगण उपस्थित रहे।


Share