Breaking News

*लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा कार्यालय का हुआ उद्घाटन*

Share

रिपोर्ट: अनुज कुमार शर्मा

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन बुधवार को पूरे विधि विधान से वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ नगर की टनकपुर रोड स्थित पूर्व रतूड़ी अस्पताल के भवन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर लोकसभा चुनाव प्रभारी दान सिंह रावत एवं सभी स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। चुनाव कार्यालय के शुभारंभ पर उपस्थित सभी मोर्चो के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने आगामी लोकसभा चुनाव में लोकसभा सीट पर पार्टी की जीत का लक्ष्य पूरा करने का प्रण लिया। साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर मोदी सरकार के नारे को बुलंद करते हुए चुनाव प्रचार का शुभारंभ कर दिया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी, नगर अध्यक्ष जीवन धामी, नगर महामंत्री मनोज वाधवा, उत्तम दत्ता, विवेक सक्सेना, नवीन भट्ट, गोपाल बोरा, अंजू देवी, सचिन रस्तोगी, अमित पांडे, हिमांशु बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी, राजपाल सिंह, किशन सिंह, गंभीर धामी, संतोष अग्रवाल, संतोष गौरव, जगदीश जोशी, रेनू भंडारी, राहुल सक्सेना, राहुल चौहान, भवानी भंडारी, नवीन बोरा, दीपक तिवारी, अरुण सक्सेना, सतीश गोयल, कपिल सामंत, ललित जोशी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Rajeev Chawla


Share