Breaking News

भाजपा एकतरफा चुनाव जीत रही है – मुख्यमंत्री धामी 

Share

रिपोर्ट- अनुज कुमार शर्मा

 

 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा नगर की टनकपुर रोड के अमांऊ क्षेत्र में एक जनसभा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने उनका फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया। कार्यक्रम में धामी ने भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में जनता का आशीर्वाद और प्यार मांगा। साथ ही उन्होंने अजय भट्ट को भारी मतों से जीताने की अपील जनता से की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व चुनाव की तिथि बहुत नजदीक है और यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा बनाई गई नीतियां और योजनाएं किसानों, गरीबों, नौजवानों एवं महिलाओं आदि सहित समाज के सभी तबकों के लिए फायदेमंद है। सभी वर्गों के लोगों का जीवन स्तर उपर उठाने के लिए मोदी ने कई योजनाएं और नीतियां बनाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में भाजपा की एक तरफा जीत हो रही है और मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनने वाली है इसमें कोई संशय नहीं है। उन्होंने भाजपा सरकार की नीतियों, उपलब्धियों, योजनाओं और कार्यशैली का हवाला देते हुए भाजपा को मजबूत करने हेतु जनता से अपील किया। धामी ने कहा कि यह देश की पहली सरकार है जिसने योजना उन लोगों के लिए बनाई है जिनको वास्तव में योजनाओं और सहायता की जरूरत है। इस अवसर पर भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे।


Share