केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया है कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य होगा जहां हेलीकॉप्टर इमरजेंसी मेडिकल सर्विस (HEMS) शुरू की जाएगी. यह सेवा 150 किलोमीटर के दायरे में काम करेगी. एम्स ऋषिकेश में तैनात हेलीकॉप्टर से 150 किलोमीटर के दायरे में होने वाली दुर्घटनाओं में घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा…उत्तराखंड के लोगों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि अब जल्द ही केंद्रीय नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा हेलीकॉप्टर इमरजेंसी मेडिकल सर्विस (HEMS) शुरू होगी. जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में होने वाली दुर्घटनाओं में घायल और जरूरतमंद लोगों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा जाएगा. उत्तराखंड हेलीकाप्टर इमरजेंसी मेडिकल सर्विस देने वाला पहला राज्य होगा।
बता दें कि उत्तराखंड एक विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला राज्य है, इसलिए दूर-दराज के पर्वतीय क्षेत्रों से दुर्घटना के घायलों और गंभीर रूप से बीमार मरीजों को अस्पताल पहुंचाना बड़ी चुनौती होता है. हेलीकॉप्टर इमरजेंसी मेडिकल सुविधा शुरू होने से यह समस्या बहुत आसान होगी. हालांकि एम्स ऋषिकेश में पहले से ही दो हेलीपैड तैयार हैं।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स एक्स (ट्विटर) पर जानकारी साझा की है. उन्होंने कहा कि ‘देश की पहली हेलीकॉप्टर इमरजेंसी मेडिकल सर्विस (HEMS) उत्तराखंड से शुरू की जा रही है. जिसके तहत एक हेलीकॉप्टर एम्स ऋषिकेश में तैनात किया जाएगा, ताकि अगर 150 किलोमीटर की क्षेत्र में कोई दुर्घटना होती है, तो उस व्यक्ति को तुरंत हेलीकॉप्टर के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया जाए जा सके.’
HEMS की हो रही असेंबली: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हेलीकॉप्टर इमरजेंसी मेडिकल सर्विस की अभी असेंबली हो रही है और ये मेरे डेशबोर्ड पर हैं. उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर इमरजेंसी मेडिकल सर्विस को जल्द से जल्द संचालित किया जाए, यह मेरी चिंता है।