Breaking News

*Big News” हल्द्वानी दंगे के मास्टमाइंड अब्दुल मलिक समेत 9 आरोपी मोस्ट वांटेड घोषित, नैनीताल पुलिस ने जारी की तस्वीरें; एसएसपी ने की लोगों से ये अपील…*

Share

बड़ी खबर आपको बता दें की नैनीताल जिले के हल्द्वानी में हुई हिंसा मामले में नैनीताल पुलिस ने वांछितों के पोस्टर जारी किए हैं. ये शहर में जगह-जगह चिपकाए गए हैं. पुलिस की टीमें लगातार इन उपद्रवियों केसभी संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं. इसके साथ ही लोगों से पुलिस ने अपील की है कि इनके बारे में कोई जानकारी मिलने पर तुरंत सूचना दें….

बनभूलपुरा हिंसा मामले में पुलिस अभी तक 42 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जबकि, मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक और उसका बेटा मोईद समेत 9 लोग फरार चल रहे हैं।

जिसकी संपत्ति को कुर्क करने के निर्देश कोर्ट से मिल चुके हैं. ऐसे में पुलिस ने फरार सभी 9 आरोपियों के पोस्टर जारी कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

बनभूलपुरा हिंसा मामले में पुलिस अभी तक 42 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जबकि, मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक और उसका बेटा मोईद समेत 9 लोग फरार चल रहे हैं. जिसकी संपत्ति को कुर्क करने के निर्देश कोर्ट से मिल चुके हैं. ऐसे में पुलिस ने फरार सभी 9 आरोपियों के पोस्टर जारी कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि हल्द्वानी हिंसक घटना में शामिल 9 वांछित उपद्रवियों के पोस्टर जारी किए गए हैं. सभी वांछित उपद्रवियों के पोस्टर शहर में जगह–जगह चस्पा किए हैं. पुलिस की टीमें लगातार इन उपद्रवियों की सभी संभावित ठिकानों में तलाश कर रही है. ताकि, उनकी गिरफ्तारी की जा सके।

एसएसपी मीणा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी को इन उपद्रवियों के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो इसकी सूचना तत्काल नैनीताल पुलिस को दे सकते हैं. इसके लिए 9411112743, 9411112741, 9411110396 और पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 9411112979 या 9412087770 नंबर जारी किए गए हैं।

 

 

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share