ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा हो गया बता दें की पहाड़ी से बोल्डर गिरने से दो विदेशी यात्रियों की मौत हो गई. ये यात्री अमेरिका के न्यूयार्क के रहने वाले हैं. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है…
ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग से पांच किमी दूर नरकोटा में पहाड़ी से गिरे भारी भरकम बोल्डर की चपेट में एक यात्रियों से भरा वाहन आ गया. जिसके कारण वाहन में सवार दो यात्रियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना में दो यात्री घायल हो गए. वाहन में चालक सहित कुल दस लोग सवार थे. सभी यात्री अमेरिका के न्यूयार्क के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है. यात्री बदरीनाथ यात्रा करने के बाद ऋषिकेश की ओर लौट रहे थे।
बुधवार दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे के करीब बदरीनाथ-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग से पांच किमी दूर नरकोटा में अचानक पहाड़ी से एक भारी भरकम बोल्डर आ गया. बोल्डर यात्रियों से भरे एक टेम्पो ट्रैवलर वाहन की खिड़की तोड़ते हुये अंदर जा घुसा. जिसके कारण वाहन में सवार दो तीर्थ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. सभी यात्रियों को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग ले आई. दो यात्रियों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. अन्य यात्रियों का उपचार किया जा रहा है. वाहन में नौ यात्री और एक वाहन चालक मौजूद था. सभी यात्री अमेरिका के न्यूयार्क के रहने वाले हैं. यात्रियों की पहचान उनके चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन से की गई. यात्री 22 मई को दिल्ली पहुंचे थे. 24 मई को चारधाम यात्रा पर निकले थे. गंगोत्री-यमुनोत्री के दर्शन के बाद बदरी-केदार की यात्रा से लौटते समय रुद्रप्रयाग के निकट ये हादसा हो गया. मरने वाले यात्री का नाम अमित सिंकदर (62) और बुधदेव मजूमदार(74) साल है. मूल रूप से सभी यात्री भारतीय हैं. ये पिछले कई वर्षों से अमेरिका के न्यूयार्क में रह रहे थे।
पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने बताया बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा के निकट ये हादसा हुआ है. इसमें दो यात्रियों की मौत हुई है, जबकि अन्य सामान्य घायल हैं. जिनका उपचार चल रहा है. पुलिस शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही कर रही है. मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना