Breaking News

*उत्तराखंड के नाम हुआ एक और कीर्तिमान” एसडीजी 2023-24 में पहले स्थान पर उत्तराखंड; नीति आयोग ने जारी की रिपोर्ट।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड के नाम एक और कीर्तिमान हुआ है बता दें की सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल 2023-24 के लिए नीति आयोग ने अपनी रिपोर्ट जारी कर दी है. उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर यह है कि इस रिपोर्ट में प्रदेश ने पहला स्थान पाने में कामयाबी हासिल की है. नीति आयोग सतत विकास लक्ष्य के तहत राज्यों की आर्थिक से लेकर दूसरी विकास की गतिविधियों के आधार पर रैंकिंग तय करता है, जिसमें इस बार उत्तराखंड ने ऊंची छलांग लगाई है।

नीति आयोग भारत सरकार ने आज शुक्रवार को एसडीजी 2023-24 की रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट में उत्तराखंड ने सतत विकास लक्ष्यों की कसौटी पर खरा उतरते हुए पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है. रिपोर्ट बताती है कि उत्तराखंड तेजी से विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है।

नीति आयोग ने शुक्रवार को 2023-24 की एसडीजी रिपोर्ट जारी की है. रैंकिंग में उत्तराखंड ने सर्वाधिक अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया है. प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश की देवतुल्य जनता के आशीर्वाद और सहयोग से ये उपलब्धि हासिल हुई है।

एसडीजी सतत विकास के लिए 2030 एजेंडा 2016 से 2030 तक के अंतर्राष्ट्रीय विकास लक्ष्यों का एक समूह है, जिसे सहस्राब्दि विकास लक्ष्यों (एमडीजी) की सफलता के आधार पर सितंबर 2015 में आयोजित संयुक्त राष्ट्र सतत विकास शिखर सम्मेलन में अपनाया गया था।

इस तरह नीति आयोग की नजर में देखें तो उत्तराखंड पर्यावरणीय मापदंडों, आर्थिक रूप से उठाए गए बेहतर कदम और सामाजिक क्षेत्र में किए गए कार्यों और योजनाओं को लेकर सबसे बेहतर रहा है. उत्तराखंड के बाद केरल ने भी इस क्षेत्र में सबसे बेहतर कदम उठाकर अच्छी रैंकिंग पानी में कामयाबी हासिल की है।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share