Breaking News

उधमसिंहनगर” में विजिलेंस की एक और बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया विप्पणन अधिकारी….

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- “उधमसिंहनगर जिले में विजिलेंस की रिश्वतखोरों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है एक बाद एक सरकारी नौकर को विजिलेंस रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ रही है, इसी क्रम में आपको बता दें कि जिले के बाजपुर में एक राइस मिल संचालक की शिकायत पर विजिलेंस टीम ने एमआई चंद्रमोहन टोलियां को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया…”

बता दें की मंडी समिति परिसर आफिस में तैनात विप्पणन अधिकारी चंद्रमोहन टोलियां ने एक राइस मिल से चावल मामले में सुविधा शुल्क की डिमांड की थी। राइस मिल संचालक ने विजिलेंस हल्द्वानी से संपर्क किया था। जिस पर विजिलेंस टीम ने नोट उपलब्ध कराए थे। बृहस्पतिवार को राइस मिल संचालक गाड़ी लेकर मंडी समिति परिसर स्थित एसएमआई कार्यालय के पास पहुंचे। इस दौरान एमआई टोलियां को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। खबर मिलते ही राइस मिल संचालकों की भीड़ लग गई। स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी।

बता दें कि गांव नमूना स्थित केक राइस मिल ने शिकायत की है। बताया जा रहा है कि व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सत्यवान गर्ग ने एमआई को एक साजिश के तहत फंसाया गया है। उन्होंने एमआई के कार्य को संतोष जनक बताया है। विजिलेंस टीम कमरा बंद कर आरोपी से पूछताछ कर रही है।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share