Breaking News

NH 74 में एक और बड़ा हादसा कार और बाइक की भिड़त में चार लोग हुए घायल गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- आपको बता दें NH- 74 में दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है एक के बाद एक लगातार सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आ रहे हैं, जफरपुर के धौलपुर के पास तेज रफ्तार से आई कार और बाइक की भिड़ंत में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें राहगीरों की मदद से 108 एंबुलेंस की सहायता से रुद्रपुर के जिला अस्पताल भिजवाया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार जाफरपुर धौलपुर के बीच NH- 74 पर पेट्रोल पंप के सामने काशीपुर की तरफ से आ रही कार UK06AP3755 तथा विपरीत दिशा से आ रही बाइक UK06BG8215 आपस में भिड़ गई, कार पास के ही खेत में जा घुसी तथा बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई तथा बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार विपरीत दिशा से जा रही बाइक जिसे बचाने के प्रयास में तेज रफ्तार से आ रही कर पलट कर पास के खेत में जा घुसी। इस तपती गर्मी और धूप में भी जागरूक राहगीरों और आसपास के लोगों ने अपने निजी वाहनों में घायलों को अस्पताल ले जाने का प्रयास किया इतने में 108 एंबुलेंस आ पहुंची उसके बाद उसमें घायलों को बिठाकर जिला अस्पताल की तरफ रेफर किया गया।

रिपोर्ट: अर्जुन कुमार 

Rajeev Chawla


Share