
‘नायक’ स्टाइल में एक्शन: जनता परेशान तो विधायक ने अफसरों की काट दी बिजली
ख़बर पड़ताल। क्षेत्रों में लगातार हो रही बिजली कटौती से परेशान जनता की आवाज़ बनते हुए कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाती ने अनोखा और सख्त कदम उठाया। बिजली विभाग की लापरवाही से नाराज़ विधायक ने विरोध दर्ज कराते हुए खुद खंभे पर चढ़कर बिजली विभाग के अधिकारियों के परिसरों की बिजली लाइन काट दी।
इस दौरान विधायक पूरी तरह लाइनमैन के अंदाज़ में सुरक्षा प्लास पहनकर खंभे पर चढ़ते नजर आए। बताया जा रहा है कि झबरेड़ा और आसपास के देहात इलाकों में सुबह-सुबह बार-बार बिजली गुल होने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं, जिससे आम जनता का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा था।
विधायक वीरेंद्र जाती ने इससे पहले बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता (SE) से बातचीत कर व्यवस्था सुधारने के लिए तीन दिन का समय दिया था। लेकिन तय समय सीमा समाप्त होने के बावजूद भी बिजली आपूर्ति में कोई सुधार नहीं हुआ।
समय सीमा पूरी होने पर विधायक ने विरोध स्वरूप यह सख्त कदम उठाया। विधायक ने साफ चेतावनी दी कि यदि जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई, तो जेई, एसडीओ सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों की बिजली लाइन भी काटी जाएगी।
विधायक के इस ‘नायक’ अंदाज़ वाले एक्शन की चर्चा पूरे क्षेत्र में बनी हुई है, वहीं बिजली विभाग में हड़कंप मच गया है।
