Breaking News

*जंगल में चारा लेने गई महिला को बाघ ने बनाया अपना शिकार* 

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- जंगल में चारा पत्ती लेने गई बनबसा के फागपुर क्षेत्र की एक महिला को बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। महिला अपनी मां और कुछ अन्य महिलाओं के साथ चारा पत्ती लेने हुड्‌डी नदी के पास के जंगल में गई थी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम के द्वारा पंचनामा भरने के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम हेतु टनकपुर उप जिला अस्पताल भेज दिया गया है। इस वारदात से क्षेत्र में खौफ का माहौल बन गया है। ग्रामीणों के द्वारा मृतका के आश्रितों को मुआवजा देने के अलावा जंगली जानवरों से सुरक्षा के उपाय करने की मांग की जा रही है। मृतक महिला मुन्नी देवी के परिजनों ने बताया है कि मुन्नी देवी फागपुर में अपने मायके में रहती थी। उसका ससुराल रुद्रपुर के गूलरभोज में है। पति कैलाश रुद्रपुर में कारोबार करता है। उसके दो बेटे हैं और दोनों बच्चे बनबसा के ग्लोरियस स्कूल में पढ़ते हैं। छोटा बेटा कक्षा 3 और बड़ा बेटा कक्षा नौ में पढ़ता है। घटना के समय मृतक महिला मुन्नी देवी आयु 32 वर्ष अपनी मां कमला देवी एवं गांव की कुछ अन्य महिलाओं के साथ चारा लेने के लिए जंगल गई थीं। खटीमा तराई पूर्वी डिवीजन में आने वाले इस जंगल क्षेत्र में बाघ ने अचानक उन पर हमला बोल दिया। मां कमला देवी एवं अन्य महिलाओं ने मुन्नी देवी को बचाने की बहुत कोशिश करी लेकिन सफल नहीं रहे। बाघ कुछ दूरी तक महिला को घसीट कर ले गया। बाद में अन्य महिलाओं ने वारदात की सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी। जिस पर पुलिस टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतक महिला के शव को जंगल से बरामद कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु टनकपुर उप जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। वहीं वन विभाग की टीम के द्वारा भी घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। और हमलावर बाघ को ट्रेस करने की कोशिश तेज कर दी गई है।

रिपोर्ट: अनुज कुमार शर्मा 


Share