
ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- खटीमा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में प्रशासन द्वारा प्रदान की जा रही आपदा राहत राशि के चेक वितरण के दौरान भाजपा और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर भिड़ंत हो गई। जिसके चलते भाजपा नेता की ओर से कांग्रेस नेता के साथ चार अन्य लोगों पर उनसे अभद्रता करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली खटीमा में तहरीर दर्ज कराई गई तो वहीं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा भी भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया। दोनों पक्षों से प्राप्त तहरीर के उपरांत कोतवाली पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुट गई है। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर दो निवासी भाजपा नेता तारिक मलिक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि जब वह विगत दिनों क्षेत्र में आई बाढ़ से प्रभावित परिवारों को मुख्यमंत्री द्वारा घोषित सहायता धन्नाशी के चेक वितरण करने के लिए तहसील कर्मियों के साथ वार्ड नंबर 6 गोटिया क्षेत्र में पहुंचे तो वहां कांग्रेस के नगर महामंत्री एवं पूर्व सभासद रशीद अंसारी, परवेज, आमिर अंसारी, तारिक खान एवं कुछ अन्य व्यक्तियों के द्वारा अपने मनचाहे लोगों को सहायता राशि के चेक दिलाने के लिए पहले तो तहसील कर्मचारियों पर दबाव बनाने की कोशिश की गई परंतु जब उनकी बात नहीं मानी गई तो उक्त लोग झगड़े पर उतारू हो गए और तहसील कर्मचारियों के साथ पीड़ित के लिए भी गाली गलौज करने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों के द्वारा बीच बचाव कर आपदा राहत राशि बांटने वाली पूरी टीम को बचाया गया। प्राप्त तहरीर को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस द्वारा नामजद कांग्रेसी नेता सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। तो वहीं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के विरोध में खटीमा के कांग्रेसी विधायक भुवन कापड़ी एवं नानकमत्ता के कांग्रेसी विधायक गोपाल सिंह राणा कार्यकर्ताओं सहित कोतवाली पहुंचे और कोतवाली का घेराव कर भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग करने लगे इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का पुलिस कर्मचारियों से तीखी बहस भी हो गई इसके उपरांत पुलिस अधिकारियों के द्वारा कांग्रेसी नेता के द्वारा दी गई तहरीर को रिसीव कर उचित कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान कांग्रेसी नेता अरविंद कुमार, राज किशोर सक्सेना, विनोद चंद, पंकज टम्टा, नरेंद्र आर्य, असलम अंसारी के साथ बड़ी तादाद में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: अनुज कुमार शर्मा


 
        				 
                            