Breaking News

*”एक बार फिर दलित युवक से हैवानियत” पहले बेरहमी से की मारपीट, फिर बीयर बोतल में पेशाब भरकर पिलाई…जानें पूरा मामला।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- एक दलित युवक को बीयर की बोतल में पेशाब पिलाने का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक के भाई ने SP से मिलकर मामले की शिकायत की. SP के निर्देश पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि पेशाब पिलाने से पहले आरोपियों ने दलित युवक के साथ मारपीट भी की थी।

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले से पीड़ित दलित युवक का पेशाब पिलाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पीड़ित के भाई ने एसपी घनश्याम चौरसिया से मिलकर पूरे मामले की जानकारी दी और शिकायत पत्र सौंपा. एसपी के निर्देश पर शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, मामला गिलौला थाना क्षेत्र के रायपुर बिलेला गांव का है. यहां एक दलित युवक को जबरन पेशाब पिलाने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, दलित युवक प्रदीप कुमार (15) को एक जुलाई को गांव के तीन दबंगों ने डीजे और जनरेटर रखवाने के बहाने बुलाया था. बाद में दबंगों ने पहले तो प्रदीप के साथ मारपीट की. फिर उसके बाद बीयर की बोतल में पेशाब भरकर जबरन प्रदीप को पिला दी. तीनों आरोपियों की पहचान दिलीप मिश्रा पुत्र बाबूराम मिश्रा, किशन तिवारी पुत्र बड़के और सत्यम तिवारी पुत्र के रमाकांत तिवारी के रूप में हुई।

पीड़ित के भाई ने SP से की शिकायत

आरोप है कि पीड़ित के भाई चंद्र प्रकाश ने पहले तो थाने में इसकी शिकायत की, लेकिन थाने में कोई सुनवाई नहीं हुई. थकहारकर पीड़ित के भाई चंद्र प्रकाश ने 9 जुलाई को एसपी घनश्याम चौरसिया को शिकायत पत्र दिया, जिसमें चंद्र प्रकाश ने लिखा था कि मेरे भाई का गांव के तीन दबंगों ने उत्पीड़न किया है. चंद्र प्रकाश ने बताया कि जनरेटर और डीजे रखवाने की बात कर पहले तो उसके भाई प्रदीप को बुलाया, फिर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

चंद्र प्रकाश ने बताया कि दबंगों का इतने से भी मन नहीं भरा तो मेरे भाई प्रदीप को बीयर की बोतल में पेशाब कर जबरन पिला दिया. चंद्र प्रकाश के शिकायत सुनने के बाद एसपी ने थाने को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए. थाना पुलिस ने चंद्र प्रकाश की शिकायत के आधार पर तीनों दबंगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली. SP घनश्याम चौरसिया ने बताया कि मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच सीओ इकौना की सौंपी गई है।


Share