Breaking News

उधमसिंहनगर” जिले में सातवीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी का मामला, मनचले के डर से एक महीने से स्कूल नहीं गई छात्रा।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- स्कूली छात्रा के साथ छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया हैं, बता दें की मनचले युवक की वजह से 7वीं कक्षा की मासूम बच्ची पिछले एक महीने से स्कूल नहीं, पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है, बता दें की मामला उधमसिंहनगर जिले के खटीमा शहर का है…

बता दें की एक महीने तक छात्रा के स्कूल नहीं आने पर अध्यापकों ने उसके घर पर पता किया तो गांव के एक बदमाश की छेड़छाड़ के डर से स्कूल नहीं आने की बात सामने आई। छात्रा के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

मंगलवार को कोतवाली पहुंचे छात्रा के पिता ने कहा कि वह गांव में ही किराये में रहकर चाट का ठेला लगाते हैं। उनकी बेटी कक्षा सात में पढ़ती है जिसे गांव का ही एक युवक परेशान कर रहा है। विरोध करने पर आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहा है। आरोपी के डर से उनकी बेटी स्कूल नहीं जा पा रही है।

छात्रा ने बताया कि एक माह से आरोपी युवक स्कूल आते-जाते समय उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा है। किसी से शिकायत करने पर आरोपी उसके पिता को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Rajeev Chawla


Share