Breaking News

Uttarakhand STF की गिरफ्त में आई यूपी की महिला तस्कर, 78 लाख की स्मैक के साथ एसटीएफ की एएनटीएफ टीम ने किया गिरफ्तार; नशा तस्करी के मामले में पहले भी जा चुकी है जेल…

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड एसटीएफ की गिरफ्त में एक ऐसी महिला तस्कर आई है जो यूपी से आकर उत्तराखंड नशे की तस्करी कर रही थी, बता दें की ये बड़ी कार्रवाई एसटीएफ की एएनटीएफ टीम ने की है…

बता दें की राजधानी देहरादून में बरेली से नशा तस्करी करने वाली महिला को डोईवाला क्षेत्र से एसटीएफ की एएनटीएफ टीम ने गिरफ्तार किया है. महिला तस्कर के कब्जे से 259 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्मैक की कीमत 78 लाख रुपए बताई जा रही है. बहरहाल महिला तस्कर को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. महिला तस्कर स्मैक को बरेली से लेकर आई थी।

महिला तस्कर ने पूछताछ में बताया कि वह मूल रूप से बरेली (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली है. वहीं से वह बड़े ड्रग डीलरों से संपर्क में आई और पिछले 5–6 साल से डोईवाला के कुडकवाला क्षेत्र में रह रही है. इसके बाद आरोपी महिला बरेली से यहां स्मैक सप्लाई करने का काम करने लगी. महिला तस्कर ने बताया कि कुडकवाला क्षेत्र में उसने अपना एक मकान भी बना लिया है, जहां से वह डोईवाला क्षेत्र में स्मैक को अपने पैडलरों के माध्यम से बेचती है।

एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि महिला तस्कर ने पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरों के नाम की जानकारी दी है, जो महिला तस्कर से स्मैक खरीदकर स्कूली बच्चों को निशाना बनाकर उन्हें नशे के दलदल में धकेलने के लिए बेचा करते थे. उन्होंने कहा कि एसटीएफ द्वारा सामने आए सभी पैडलरों की लिस्ट तैयार की गई है. इसके अलावा एसएसपी ने बताया कि आरोपी महिला तस्कर पहले भी ड्रग तस्करी के मामले में जेल जा चुकी है और उसके कई बड़े ड्रग डीलरों से संपर्क भी हैं. उन्होंने कहा कि महिला तस्कर जमानत में आने का बाद फिर ड्रग तस्करी में शामिल हो गई।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share