Breaking News

उधमसिंहनगर” नाबालिग लड़की से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला आया सामने, महिला ने गांव के युवक पर लगाया बेटी से दुष्कर्म और धमकी देने का आरोप; जांच शुरू…

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– उधम सिंह नगर में एक महिला ने आरोप लगाया है की गांव के एक युवक ने पहले उसकी बेटी को अपने प्रेम जाल में फंसाया फिर उसके साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर डाला, वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है पुलिस का कहना है की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी…

दरअसल उधमसिंहनगर जिले के दिनेशपुर में एक महिला ने थाने में तहरीर देकर युवक पर उसकी नाबालिग बेटी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसका पति मानसिक रोगी है। वह मजदूरी करती है और अक्सर घर से बाहर रहती है। उनकी गैरमौजूदगी में उसकी नाबालिग बेटी घर पर अकेली रहती है। आरोप है कि गांव के ही एक युवक ने उसकी बेटी को शादी का झांसा दिया और उससे दुष्कर्म किया।

युवक उसकी बेटी को शादी की बात कहकर अपने घर ले गया था लेकिन युवक के परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया। अब शादी की बात करने पर युवक की ओर से धमकी दी जा रही है। उन्होंने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।


Share