Breaking News

Rudrapur” नमाज़ पढ़ने जा रहे युवक पर धारदार हथियार, लाठी डंडों से हमला, युवक गंभीर रूप से घायल; पढ़िए पूरा मामला…

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर शहर क्राइम का एक और मामला सामने आया है जहां ईद के मौके पर जब युवक नमाज़ पढ़ने जा रहे एक युवक पर पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने धारदार हथियारों और लाठी डंडों से हमला कर दिया जिसमे युवक बुरी तरह से घायल हो गया है। वहीं तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है..

पुलिस को दी गई तहरीर में लंबखेड़ा, रुद्रपुर के रहने वाले रफीक अहमद पुत्र खैराती ने बताया की उनका पिछले साल गांव के ही रहने वाले सरीफ पुत्र रसीद व उसका पुत्र सालिम व नवाब पुत्र शराफत व उनका पुत्र रिहान समेत अन्य लोगों के द्वारा उक्त में से नवाब नामक युवक से रफीक अहमद का पानी निकासी को लेकर एक वर्ष पूर्व विवाद हुआ था जिसको लेकर उक्त हमलावर नवाब रफीक अहमद और उसके परिवार से रंजिश रखता चला आ रहा था। 11 अप्रैल 2024 को जब उनका पुत्र ईद के मौके पर नमाज पढ़ने जा रहा था, तब नवाब ने अपने साथियों के साथ मिलकर रफीक अहमद के पुत्र पर धारदार हथियारों व लाठी डंडो से हमला कर दिया। इस दौरान रफीक अहमद के पुत्र के सिर व कान पर गंभीर चोट आई है। जिसमें डॉक्टरों द्वारा उन्हें उपचार के लिए सलाह दी गई है। उन्होंने कहा की उनके पुत्र के सिर में करीब 6 से 7 जगह टांके आएं हैं। वहीं पीड़ित युवक के पिता ने हमलावरों के खिलाफ कोतवाली रुद्रपुर में तहरीर दी वहीं तहरीर के मिलने बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है..


Share