Breaking News

Social media पर छाया कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत का “हिट ओ आमा बुबू मतदान करी ऊंलां…” गाना; मतदान को लेकर किया जागरूक…

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- अपने तेज तर्रार रवैए जाने जाते कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गए हैं, बता दें की 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव का मतदान होना है जिसको लेकर प्रशासन अपनी तैयारियों में लगा हुआ है इसी बीच कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत का एक गाना सोशल मीडिया पर छा गया है..

बता दें की निर्वाचन आयोग की ओर से मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए जन जागरूकता अभियान चला रहा है. जिसके तहत मतदाता जागरूकता को लेकर सोशल मीडिया समेत अन्य माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. इसी कड़ी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने पहाड़ी बोली में मतदाता जागरूकता गीत गाया है।

दरअसल, कुमाऊं कमिश्नर और आईएएस दीपक रावत ने लोकतंत्र के इस महापर्व में पहाड़ी बोली के जरिए मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया है. दीपक रावत ने ‘हिट ओ आमा बुबू मतदान करी ऊलां…सुन ओ ददा भौजी हम वोट दिबै ऊलां, भलो नेता चुनौला…’ बोल से गीत रिकॉर्ड किया है, जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. गीत में वो पहाड़ी बोली में समाज के हर तबके युवा, बुजुर्गों, महिलाओं को मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं, इसके अलावा दीपक रावत 18 वर्ष के नव वोटर युवाओं को भी वो अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. गीत में ‘लोकतंत्र फुल सपोर्ट’ लाइन का इस्तेमाल कर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया गया है. वहीं, आईएएस दीपक रावत के मतदाता जागरूकता गीत को लोग शेयर कर रहे हैं. यह गीत 2 मिनट 5 सेकंड का है. जिसमें सभी को मतदान करने को लेकर आह्वान किया गया है, गौर हो कि लोकतंत्र के महापर्व को लेकर उत्तराखंड के स्थानीय सेलेब्रिटीज से लेकर तमाम बॉलीवुड कलाकार और अन्य पेशों से जुड़े लोग जनता को मतदान के प्रति जागरूक करने का काम कर रहे हैं. आईएएस अधिकारी दीपक रावत हमेशा से सोशल मीडिया पर चर्चाओं में रहते हैं. सोशल मीडिया पर पहले भी कई गीत गा चुके हैं. उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी फॉलोअर्स हैं. इस बार दीपक रावत ने गीत के माध्यम से लोगों को मतदान को लेकर जागरूक करने का काम किया है।

रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना 

Rajeev Chawla


Share