ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- जिला सत्र न्यायालय उधमसिंहनगर जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता आर०पी० सिहं के बेटे कुनाल ग्रोवर के खिलाफ महिला अधिवक्ता से मारपीट और जान से मारने की धमकी धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है बता दें की बीते 1 अप्रैल को हुई इस घटना से आहत होकर महिला अधिवक्ता ने जहर खा लिया था, जिसके बाद अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आपको जानकारी के लिए बता दें की उधम सिंह नगर के जिला सत्र न्यायालय में महिला अधिवक्ता के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता आर०पी० सिहं के बेटे कुनाल ग्रोवर ने चेंबर में घुसकर मारपीट की और साथ ही चाकू से जानलेवा हमला भी किया था, जिससे आहत होकर महिला अधिवक्ता ने आज जहर खा लिया था।
बता दें की पीड़िता एडवोकेट सरिता सक्सेना जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ता के रूप में विधि व्यवसायस्त है। 1 अप्रैल को करीब 11:30 बजे दिन पर वह रोज की तरह अपने कार्यस्थल अपने चैम्बर नं0 6 में कार्य कर रही थी की तभी वरिष्ठ अधिवक्ता आर०पी० सिहं का बेटा कुनाल ग्रोवर जिसके पिता के साथ पीड़िता के साथ अच्छी दोस्ती है जिस कारण कुनाल ग्रोवर पीड़िता सरिता से रंजिश मानता चला आ रहा था। उसी समय पर अचानक कुनाल ग्रोवर पीड़िता सरिता पर जान से मारने की नियत से चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था तथा उनका गला दबा कर जान से मारने का प्रयास किया था मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया और पीड़िता सरिता की जान बच सकी थी।
लेकिन कुनाल ग्रोवर पीड़िता सरिता को जान से मारने की धमकी व चैम्बर छोडकर जाने की धमकी देकर वहाँ से चला गया था, वहीं पुलिस ने धारा 323 और धारा 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है..