Breaking News

समाजसेवी त्रिनाथ विश्वास ने दूसरी बार श्रीश्री हरिचांद गुरुचाँद मंदिर दिनेशपुर को भेंट की जीवन दायिनी एम्बुलेंस

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष और समाजसेवी त्रिनाथ विश्वास ने हरि मंदिर को 5 साल मैं मंदिर को आज दूसरी एंबुलेंस भेंट की। मंदिर के मठाधीश श्री विवेकानंद महाराज जी द्वारा विधिवत्त पूजा पाठ कर नारियल फोड़ के एम्बुलेंस को मंदिर परिसर में रखवाया गया।

समाजसेवी त्रिनाथ विश्वास द्वारा बताया कि दान की गई एंबुलेंस सेवा के लिए कोई चार्ज नहीं रखा गया है ,ना ही ऑक्सीजन का चार्ज नहीं ड्राइवर का। इससे आर्थिक रूप से कमजोर ऐसे लोगों को सेवा मिलेगी, जिनके पास एंबुलेंस का खर्च बहन करने की तक क्षमता नहीं रहती। वहीं एंबुलेंस चालकों द्वारा वसूले जा रहे हैं मनमाने चार्ज से भी क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जन सेवा के कार्यों के लिए जब भी उनकी आवश्यकता पड़ेगी तो वहां हर तरह से मंदिर के सहयोग के लिए तैयार हैं।

रिपोर्ट: अर्जुन कुमार 

Rajeev Chawla


Share