Breaking News

रुद्रपुर” सीएम धामी के निर्देश के बाद अवैध मदरसों पर प्रशासन का एक्शन, दो मदरसे सील।

Share

साक्षी सक्सेना/ संवाददाता/ ख़बर पड़ताल 

 

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– उत्तराखंड में अवैध रूप से संचालित मदरसों के खिलाफ प्रशासन का अभियान तेज हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पुलिस और प्रशासन की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में आज रुद्रपुर के गोटिया और आदर्श कॉलोनी वार्ड नंबर 29 में दो अवैध मदरसों को सील कर दिया गया। प्रशासन का कहना है कि इन मदरसों के पास जरूरी दस्तावेज नहीं थे, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई।

प्रशासन के अनुसार, प्रदेश में बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे मदरसों की जांच की जा रही है। दस्तावेजों की पुष्टि के बाद ही आगे की कार्रवाई की जा रही है। रुद्रपुर में सुभाष कॉलोनी वार्ड नंबर 27 के एक मदरसे की जांच के दौरान कुछ कागजात अधूरे पाए गए। संचालकों को दस्तावेज पूरे करने के लिए दो हफ्ते का समय दिया गया है।

एडीएम मनीष बिष्ट:

“जिन मदरसों के पास वैध दस्तावेज नहीं हैं, उन पर कार्रवाई की जा रही है। अब तक दो मदरसों को सील किया जा चुका है, और जिनके दस्तावेज अधूरे हैं, उन्हें सुधार के लिए समय दिया गया है। नियमों का पालन नहीं करने पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी।”

रुद्रपुर के अलावा, काशीपुर, सितारगंज और जसपुर में भी प्रशासन की कार्रवाई जारी है। अब तक प्रदेशभर में 70 से ज्यादा अवैध मदरसों को सील किया जा चुका है।

सरकार की इस कार्रवाई के बाद मदरसा संचालकों में हलचल मची हुई है। प्रशासन का कहना है कि नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। अब देखना होगा कि बाकी मदरसे तय समय में अपने दस्तावेज पूरे कर पाते हैं या नहीं।

Khabar Padtal Bureau


Share