Breaking News

प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या रुद्रपुर मेयर के शपथ ग्रहण समारोह में होंगी मुख्य अतिथि

Share

रुद्रपुर। प्रदेश की खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्या आज रुद्रपुर में आयोजित मेयर शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी। यह कार्यक्रम गांधी पार्क में आयोजित किया जाएगा, जहां वे दोपहर 12:30 बजे शिरकत करेंगी।

शपथ ग्रहण समारोह में नगर निगम के नव-निर्वाचित मेयर पद एवं अन्य पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। इस दौरान विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों, प्रशासनिक अधिकारियों और पार्टी पदाधिकारियों की उपस्थिति रहने की संभावना है।

गौरतलब है कि नगर निकाय चुनाव के बाद नव-निर्वाचित मेयर के शपथ ग्रहण समारोह का यह महत्वपूर्ण आयोजन शहर के लिए एक ऐतिहासिक पल होगा।


Share