Breaking News

गुलदार से भिड़ा वफादार कुत्ता, मालिक और परिवार की बचाई जान।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- एक बार फिर कुत्ते ने अपनी वफादारी और बहादुरी से अपने मालिक और उसके परिवार की जान बचाई। यह घटना चंपावत जिले के सूखीढांग के चौड़ाकोट गांव की है, जहां एक पालतू कुत्ते ने जंगल के खूंखार गुलदार से भिड़कर अपने मालिक को बचाया, गुरुवार तड़के करीब 4 बजे लाल सिंह शौच के लिए घर से बाहर निकले। उनका पालतू कुत्ता भी उनके साथ था। जब लाल सिंह वापस घर में दाखिल हुए, तो गुलदार भी उनके पीछे-पीछे आ गया। अचानक गुलदार ने उन पर हमला कर दिया।

इसी दौरान, लाल सिंह का कुत्ता गुलदार से भिड़ गया और उसे भागने पर मजबूर कर दिया। डरकर गुलदार मकान की ऊपरी मंजिल पर छिप गया।

घरवालों ने खुद को सुरक्षित किया

लाल सिंह ने तत्परता दिखाते हुए अपनी पत्नी, बेटी और नातनी को बाहर निकाला और घर को बाहर से लॉक कर दिया। गुलदार को घर में कैद कर उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचना दी।

रेस्क्यू ऑपरेशन और गुलदार का भागना

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। हालांकि, गुलदार वनकर्मियों को चकमा देकर जंगल की ओर भाग गया।

ग्रामीणों में दहशत

इस घटना के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है। पिछले कुछ महीनों से गुलदार का आतंक लगातार बढ़ रहा है।

  • अक्टूबर 2023: टीकाराम जोशी के मवेशी को निवाला बनाया।
  • नवंबर 2023: रमेश चंद्र की बछिया को मारा।
  • दिसंबर 2024: नारायण सिंह बोहार की दो बकरियों को मार डाला।
  • ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द गुलदार को पकड़ने की मांग की है।
Khabar Padtal Bureau


Share