ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– रुद्रपुर-हल्द्वानी मार्ग पर सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीती देर रात बेलबाबा मंदिर के पास एक और दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें मां और बेटे की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह हादसा उस समय हुआ, जब बनभूलपुरा हल्द्वानी निवासी मोहम्मद आरिफ की पत्नी सवाना परवीन और बेटा अब्दुल योजान मुरादाबाद से हल्द्वानी लौट रहे थे। कार अचानक एक बिल्ली के बच्चे को बचाने के चक्कर में असंतुलित हो गई और पेड़ से जा टकराई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मां और बेटे को मृत घोषित कर दिया। वहीं, ड्राइवर का इलाज जारी है, “कार की स्पीड ज्यादा थी। ड्राइवर ने एक बिल्ली के बच्चे को बचाने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी का नियंत्रण खो बैठा।”
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार और यातायात नियमों की अनदेखी के कारण हादसे बढ़ रहे हैं, रुद्रपुर-हल्द्वानी मार्ग पर बढ़ते हादसे प्रशासन और वाहन चालकों दोनों के लिए एक गंभीर चेतावनी हैं। सवाल यह उठता है कि इन हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम कब उठाए जाएंगे?
रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना