ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– पुलिस ने नशे की हालत में थार वाहन दौड़ाने वाले दो युवकों को पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।
नैनीताल से काले रंग की थार वाहन लेकर दो युवक, रोहित (25) निवासी हल्द्वानी और रिवराज सिंह (20) निवासी गौलापार, नशे में धुत होकर कालाढूंगी की तरफ जा रहे थे। नैनीताल पुलिस ने उन्हें बैरियर पर रोकने की कोशिश की, लेकिन युवकों ने बैरियर तोड़ते हुए गाड़ी को तेज रफ्तार में भगा दिया।
1. नैनीताल पुलिस ने तुरंत कालाढूंगी पुलिस को सूचित किया।
2. कालाढूंगी पुलिस ने नैनीताल तिराहे पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थार वाहन को रोका।
3. जांच में वाहन चालक और उसके साथी को शराब के नशे में पाया गया।
चालान और मेडिकल परीक्षण:
दोनों युवकों को गिरफ्तार कर सीएचसी कालाढूंगी में मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें शराब के सेवन की पुष्टि हुई। पुलिस ने थार वाहन को सीज कर दिया और आरोपियों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की।
युवकों की हेकड़ी:
पुलिस के अनुसार, युवकों ने गिरफ्तारी के दौरान अपना रौब दिखाने और पुलिस को डराने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने सख्ती से पेश आते हुए उनकी हेकड़ी निकाल दी।
नैनीताल पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि नशे में वाहन न चलाएं और यातायात नियमों का पालन करें। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।