ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- रुद्रपुर के सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक बैटरी कंपनी के गोदाम में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल की टीम ने डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। पूरी घटना पर एक नज़र डालते हैं।
रुद्रपुर के सिडकुल सेक्टर 6 स्थित पायलट इंडस्ट्री के गोदाम में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब अचानक आग की लपटें उठने लगीं। बताया जा रहा है कि आग की वजह आर आर पैकेजिंग में लगे बैटरी चार्जिंग पैनल में शॉर्ट सर्किट थी। कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
आग लगते ही कंपनी के कर्मचारियों और प्रबंधन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियाँ और निजी कंपनी की तीन गाड़ियाँ आग बुझाने में जुट गईं।
“आग पर काबू पाने में काफी मुश्किल आई, लेकिन कड़ी मेहनत के बाद आग को नियंत्रित कर लिया गया।”
घटना की सूचना पाकर एसपी सिटी उत्तम सिंह, सीएफओ संजीव कुमार, एसडीएम मनीष बिष्ट, और सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी भी मौके पर पहुँच गए।
कर्मचारियों ने आग से बैटरी बचाने के लिए उन्हें गोदाम से निकालकर सड़क पर रखना शुरू कर दिया। करीब डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।
हालांकि, दमकल की टीम अभी भी आग को पूरी तरह बुझाने में लगी हुई है। इस हादसे में लाखों का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
फिलहाल प्रशासन मामले की जांच कर रहा है और आग लगने के सही कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।