ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तर प्रदेश के बहु चर्चित गैंगरेप मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एक्शन लिया है बता दें की रामनगरी अयोध्या में 12 साल की बच्ची के साथ हुए गैंगरेप केस में योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. पूराकलंदर थानाध्यक्ष रतन शर्मा और भदरसा चौकी इंचार्ज अखिलेश गुप्ता तुरंत एक्शन न लेने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं मुख्य आरोपी मोईद खान के घर में बनी भदरसा पुलिस चौकी को भी हटा लिया गया है।, इसके साथ ही आरोपी सपा नेता मुईद खान पर बुलडोजर एक्शन की तैयारी भी चल रही है।
अयोध्या में 12 साल की बच्ची के साथ हुए गैंगरेप का मामला इस समय सुर्खियों में है. बीते गुरुवार को विधानसभा में भी CM योगी ने इस मुद्दे को उठाया था. वहीं अगले ही दिन यानि शुक्रवार को योगी सरकार ने इस पर बड़ा एक्शन लिया है. इस मामले में तुरंत कार्रवाई नहीं करने और केस दर्ज करने में की गई देरी की गाज पुलिस वालों पर गिरी है. पूराकलंदर थानाध्यक्ष रतन शर्मा और भदरसा पुलिस चौकी इंचार्ज अखिलेश गुप्ता को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा मामले के मुख्य आरोपी मोईद खान के घर में बनी भदरसा पुलिस चौकी को भी हटा लिया गया है. वहीं मोईद खान की संपत्तियों की जांच भी शुरू कर दी गई है. मोईद खान पर सरकारी जमीनों और तालाबों पर कब्जे का भी आरोप है।
शुक्रवार को पीड़ित बच्ची की मां ने राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. पीड़ित बच्ची से मुलाकात की तस्वीर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स पेज पर भी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि, “आज लखनऊ में जनपद अयोध्या के बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. अमित सिंह चौहान के साथ आए अयोध्या की पीड़ित बच्ची के परिजनों से भेंट की. दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उन पर कठोरतम कार्रवाई होगी. बच्ची को हर कीमत पर न्याय दिलाने हेतु हम प्रतिबद्ध हैं.”
आरोपी मोईद खान समाजवादी पार्टी की सदस्य- CM योगी
बीते गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस गैंगरेप केस का जिक्र किया था. सीएम योगी ने आरोपी मोईद खान को सपा का सदस्य बताया था. उन्होंने कहा था कि इस कांड का मुख्य आरोपी अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद की टीम का सदस्य है. बता दें कि बीती 30 जुलाई को 12 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप करने के आरोप में पूराकलंदर थाना क्षेत्र के भदरसा नगर में बेकरी शॉप चलाने वाले मोईद खान और उसके कर्मचारी राजू को गिरफ्तार किया गया था।
अयोध्या पुलिस ने बताया था कि मोईद खान और राजू खान ने बिस्किट खिलाने के बहाने पहले बच्ची को बुलाया और फिर उसके साथ गैंगरेप किया. यही नहीं इस पूरे कृत्य को अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. हालांकि उस समय यह घटना प्रकाश में नहीं आई. घटना का खुलासा तब हुआ, जब हाल ही में मेडिकल जांच में पीड़ित बच्ची के गर्भवती होने का पता चला. पीड़िता की मां ने इसकी शिकायत की तो पुलिस वाले उसको टहलाने लगे. हालांकि जब मामले ने राजनीतिक रंग लिया तो आनन-फानन में कार्रवाई का दौर शुरू हो गया।
आरोपी मोईद खान की संपत्तियों की जांच शुरू
फिलहाल गैंगरेप केस के मुख्य आरोपी मोईद खान की संपत्तियों की जांच भी शुरू हो चुकी है. राजस्व विभाग ने जमीन की पैमाइश शुरू कर दी है. मोईद खान पर तालाब और सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे का आरोप है. शुक्रवार को आरोपी मोईद खान के गांव में अवैध रूप से कब्जा की गई जमीन का मुआयना करने SDM और राजस्व की टीम गई थी. हो सकता है कि देर सवेर यहां बुलडोजर भी चलाया जाए।