Breaking News

*विदेश” में नौकरी का झांसा देकर 24 उत्तराखंडी बनाए गए बंधक, जबरन करवाया जा रहा है फर्जी कॉल सेंटर में काम; CM धामी ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र, जानें पूरा मामला।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड के युवाओं को विदेश में नौकरी का झांसा देकर ठगी के मामले सामने आते रहते हैं लेकिन अब बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, बता दें की म्यांमार में उत्तराखंड के 24 लोगों को बंधक बनाया गया है. इन लोगों से नौकरी के बहाने धोखाधड़ी की गई. जिसके बाद उन्हें थाईलैंड बुलाया गया. अब ये सभी फर्जी कॉल सेंटर के जाल में फंस गये हैं, ऐसा पहली बार नहीं है जब उत्तराखंड के युवाओं को विदेश में बंधक बनाया गया हो इससे पहले भी अफ्रीका में भी उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड के युवक बंधक बनाए गए थे।

वहीं उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इनकी वापसी के लिए विदेश मंत्री से बात की है। म्यांमार में चल रहे फर्जी कॉल सेंटरों में देश के तमाम लोगों को अगवा कर जबरदस्ती काम करवाया जा रहा है. इन्ही कॉल सेंटर्स में काम करने के लिए उत्तराखंड के भी 24 लोगों को अगवा किया गया है. इन सभी को कॉल सेंटर में काम करने के लिए जबरदस्ती मजबूर किया जा रहा है. इन 24 लोगों में 15 पुरुष और 9 महिलाएं शामिल हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से फोन पर बातचीत की. जिसमें उन्होंने म्यांमार में फंसे उत्तराखंड के लोगों की सुरक्षित वापसी का अनुरोध किया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने म्यांमार के फर्जी नौकरी रैकेट मामले में विदेश मंत्रालय से राजनयिक हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। उन्होंने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को पत्र भेजकर इस संबंध में भारतीय दूतावास की एडवाइजरी का भी हवाला दिया है। बृहस्पतिवार को उन्होंने खुद विदेश मंत्री से इस बाबत फोन पर बात भी की।

 

मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों से करीब 20 लोगों को थाईलैंड में अगवा कर लिया गया. इसके बाद मई महीने में उन्हें घोटाले के कॉल सेंटर में काम करने के लिए बंदूक की नोंक पर म्यांमार ले जाया गया. उन सभी को आईटी और रेस्टोरेंट में नौकरी दिलाने का दावा कर थाईलैंड ले जाया गया, लेकिन बाद में उन्हें बताया गया कि वे दुनिया भर के उन लोगों के साथ ठगी करेंगे, जो सेवानिवृत्त हैं और जिनके नाम पर सिर्फ़ पेंशन है।

 

सीएम ने फोन पर विदेश मंत्री से बातचीत करते हुए स्थिति की जानकारी दी. साथ ही बताया कि म्यांमार के कॉल सेंटरों में उत्तराखंड के 15 से अधिक पुरुषों और नौ महिलाओं को अगवा कर लिया गया है. म्यांमार में उनके साथ जबरदस्ती की जा रही है. जिसके चलते पीड़ितों के परिजनों को परेशानी और मानसिक पीड़ा से गुजरना पड़ रहा है. इस घटना से उत्तराखंड के लोगों में भी भय बना हुआ है. जिसको देखते हुए सीएम धामी ने विदेश मंत्री से सहायता की अपेक्षा की है।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share