Uttarakhand” अक्सर लोग सोशल मीडिया पर लाइक्स पाने के लिए व्यूज के लिए जाती धर्म को का भी प्रयोग करने से पीछे नहीं रहते, आपको बता दें की एक ऐसा ही मामला हरिद्वार में देखने को मिला है….
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना
आपको बता दें की धर्मनगरी हरिद्वार का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है, जिसमें साधु के वेश में एक शख्स हिंदू धर्म के लिए विवादित बयानबाजी कर रहा है. वीडियो में शख्स खुद को दूसरे समुदाय से जोड़ते हुए सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले शब्दों का भी इस्तेमाल कर रहा है. हरिद्वार पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए शख्स को तुरंत गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने वीडियो बनाने वाले शख्स पर ही कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर हरिद्वार हरकी पैड़ी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें साधु के वेश में एक व्यक्ति खुद को दूसरे समुदाय से जुड़ा बता रहा है और हिंदू धर्म के लिए अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर रहा है। वीडियो में वो खुद का नाम जावेद हुसैन बता रहा है, वहीं, वीडियो बनाने वाला सामने बैठा व्यक्ति उसकी बातों को रिकॉर्ड कर रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो रिकॉर्ड करने वाला शख्स एक यूट्यूबर है और सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए उसने वीडियो अपलोड किया।
उधर, वीडियो का संज्ञान लेते हुए हरिद्वार पुलिस ने तुरंत शख्स को गिरफ्तार किया, मामले पर हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करते हुए एक वर्ग के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया गया, जो किसी व्यक्ति द्वारा प्लानिंग के तहत ऐसा किया जाना पाया गया है। वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने ही सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वीडियो शेयर किया।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि पुलिस पड़ताल में सामने आया है कि अपशब्द बोलने वाला व्यक्ति खुद एक हिंदू (दिलीप बघेल निवासी जिला आगरा, उत्तर प्रदेश) है, जो साधु के वेश में हरकी पैड़ी के किसी घाट में था, किसी व्यक्ति ने जानबूझकर नशीला पदार्थ देकर उससे ऐसा बुलवाया और वीडियो बना लिया, फिर नफरत की आग फैलाने एवं लाइक-कमेंट-शेयर पाने की चाहत में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड कर दिया। फिलहाल पुलिस वीडियो बनाने और सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले शख्स की तलाश कर रही है।
वहीं, साधु दीपक बघेल ने भी एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वो अपने किए की माफी मांग रहा है, दूसरी तरफ श्री गंगा सभा हरिद्वार के सचिव उज्ज्वल पंडित ने बताया कि संभवतः किसी यूट्यूबर ने टीआरपी के लिए हरकी पैड़ी पर आकर ऐसा किया है. भविष्य में हरिद्वार के माहौल को खराब करने का प्रयास दोबारा ना हो, इसके लिए एसएसपी हरिद्वार को इस संबंध में लिखित में शिकायत दी जाएगी।