ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत से सनसनी।
रिपोर्ट – रफी खान
काशीपुर। जनपद ऊधम सिंह नगर में कारोना हुई इस लेहर की पहली मौत से स्वास्थ महकमे में हड़कंप मच गया है, काशीपुर में कॉरोना से एक व्यक्ति को स्थानीय एक निजी अस्पताल में जेरे इलाज भर्ती कराया गया था।आपको बता दें बार्ड नंबर 18 पक्काकोट काशीपुर के निवासी युवक को 09 जनवरी के दिन राजकीय अस्पताल काशीपुर से रेपिड टेस्ट पॉजिटिव के चलते और हालत चिंताजनक होने पर काशीपुर के सिद्धिविनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां बीती रात इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई है।
आज यह खबर जैसे ही स्वास्थ महकमे को लगी तो महकमे के आला अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचते हुए जरूरी जानकारी ली और कोरॉना से मृत्यु हुए व्यक्ति के दाह संस्कार को जरूरी हिदायत जारी की।
वहीं इस संबंध में अस्पताल के सीनियर चिकित्सक डॉक्टर प्रियांशु चौहान ने बताया कि मरीज रैपिड टेस्ट पॉजिटिव होने के साथ-साथ दमे का पुराना मरीज था जिसको हमारे चिकित्सकों द्वारा बचाने का भरसक प्रयत्न किया गया लेकिन अनंत कॉरॉना के चलते उसकी मृत्यु हो गई।