रुद्रपुर। भाजपा नेता योगेश वर्मा को सांसद और केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने नगर निगम में अपना प्रतिनिधि मनोनीत किया है। वर्मा इससे पहले जिला सोशल मीडिया प्रभारी भी रह चुके हैं। वह लंबे समय से भाजपा से जुड़े हुए हैं… और उनकी सक्रियता को देखते हुए सांसद अजय भट्ट ने उन्हें इस महत्वपूर्ण पद से नवाजा है… योगेश वर्मा ने कहा है कि सांसद अजय भट्ट ने उनको जो दायित्व दिया है उसका वह बखूबी से पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि नगर निगम की बोर्ड बैठक में जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर वह सांसद प्रतिनिधि के तौर पर अपने सुझाव भी देंगे। वर्मा ने कहा कि जनहित की विभिन्न योजनाओं के संबंध में सांसद अजय भट्ट की ओर से जो भी आदेश निर्देश उन्हें दिए जाएंगे उनको वह बोर्ड बैठक में रखेंगे। ताकि रुद्रपुर के विकास के लिए योजनाओं को तेजी के साथ किया जा सके और जनता को इसका सीधा लाभ मिले वहीं वर्मा के प्रतिनिधि बनने पर तमाम भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है। वर्मा ने सभी का आभार भी जताया है।
योगेश वर्मा बने नगर निगम रुद्रपुर मे सांसद प्रतिनिधि” बधाई देने वालों का लगा ताता” वर्मा ने जताया सांसद अजय भट्ट का आभार।
RELATED ARTICLES