रुद्रपुर। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन व एसटीएफ आज आमने सामने हो गई, जब श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के धुरंदरों व एसटीएफ के जाबाज़ खिलाड़ियों के बीच कड़ा क्रिकेट मैच हुआ। मैच बीच बीच में एक दूसरे के पाले में पलटता रहा लेकिन एसटीएफ की टीम ने मैच में अपनी पकड़ बनाई।
शहीद स्मृति दिवस के अवसर पर पंतनगर स्टेडियम में आयोजित सद्भावना मैच के अवसर पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में एसटीएफ और श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। इस दौरान शहीदों के बलिदान को भी याद किया गया। खेल के दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए एसटीएफ की टीम ने 16 ओवरों में 101 रन जड़ कर स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रतिद्वंदी श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की टीम छह रनों से एसटीएफ से पराजित हो गई। एसटीएफ के रियाज अख्तर को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। वहीं कप्तान एमपी सिंह और रियाज अख्तर ने सबसे सर्वाधिक रनों का योगदान दिया। विजयी टीम को अतिथियों ने सम्मानित भी किया।
पंतनगर स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में एसटीएफ और श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेते हुए एसटीएफ की टीम ने 16 ओवरों में 101 रन बनाएं। इस दौरान ओपनर बल्लेबाज के रूप में कप्तान एमपी सिंह ने 15 रनों का योगदान दिया और नॉट आउट रहे। जबकि सर्वाधिक रनों में रियाज अख्तर ने 25 रनों का योगदान देकर प्रतिद्वंदी टीम को चुनौती दी। लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रतिद्वंदी टीम से खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, मगर एसटीएफ टीम के स्कोर को ध्वस्त नहीं कर सके और कम अंतर से छह रन से पराजित हुए। गेंदबाजी में एसटीएफ के सत्येंद्र गंगोला ने तीन और रियाज अख्तर ने तीन विकेट लिए। कमेंटी भूपेश दुमका ने की। इससे पूर्व मुख्य अतिथि जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय तिवारी और सीओ पूर्णिमा गर्ग ने खेल का शुभारंभ किया। इस मौके पर अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर पुरस्कृत किया। वहीं प्रतिद्वंदी टीम को भी बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर इंस्पेक्टर ललित जोशी, केजी मठपाल, बृज भूषण गुरुानी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।