रिपोर्ट- साक्षी सक्सेना
अरे, ट्विटर मालिक भैया, सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम … तो उ जो नील कमल ✔️ होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया , ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं, हाथ तो जोड़ लिये रहे हम । अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का ??।’ ये ट्वीट किसी और का नही बल्कि सदी के महानायक और वर्ल्ड फेमस एक्टर अमिताभ बच्चन का है आपको बता दें की पेमेंट ने भरने के वजह से elon musk ने अमिताभ बच्चन के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया आपको बता दें की बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह हर मुद्दे पर अनी खुलकर राय रखते हैं। यही वजह है कि फैंस उनके हर पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं। ऐसे में उनके पोस्ट में कुछ गलती हो जाए तो फैंस कई बार उन्हें सलाह भी देते हैं। अब अमिताभ बच्चन ने एलन मस्क से हाथ जोड़कर विनती की है।
अमिताभ बच्चन ने कुछ देर पहले एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने ट्विटर के मालिक एलन मस्क से हाथ जोड़कर एक गुजारिश की है। बिग बी ने ये गुजारिश बड़े ही मजेदार अंदाज में की। आइए जानते हैं कि आखिर उन्होंने एलन मस्क के लिए अपने ट्वीट पर क्या कुछ लिखा।
महानायक अमिताभ बच्चन का यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है और फैंस लगातार इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। बता दें कि 20 अप्रैल 2023 को राजनीतिक से लेकर कई बड़े बॉलीवुड सितारों के वेरिफाइट अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया है। जिसमें सलमान खान, शाहरुख खान, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े सितारे शामिल हैं। अब जिसको भी ये सर्विस चाहिए उसको ट्विटर को पेमेंट देनी होगी। इसकी जानकारी एलन मस्क ने साल 2022 में ही दे दी थी।