रुद्रपुर। बीते दिनों शहर के ट्राजिंट कैम्प में हुए सामूहिक विवाह समारोह के बाद बंगाली समुदाय के लोगों में मुख्यमंत्री के खिलाफ काफी रोष देखा जा रहा है, जिसके बाद से ही पार्टी के लोग रुठों को मनाने में जुट गए हैं। जिसपर बंगाली समुदाय खासी तवज्जो नहीं दे रहा है। वहीं शहर के जनप्रतिनिधि व कुछ माननीय मुख्यमंत्री को पुनः ट्राजिंट कैम्प बुलाकर बंगाली समुदाय के लोगों को खोया हुआ सम्मान वापस दिलाने के वायदे कर रहे हैं लेकिन इन वायदों को पूरा करने में किस जनप्रतिनिधि व माननीयगण की रफ्तार तेज होगी यह देखने वाली बात होगी।
बताते चलें रुद्रपुर के ट्राजिंट कैम्प में आयोजित विवाह समारोह में मुख्यमंत्री तय कार्यक्रम को परिवर्तित कर पूर्व जिलाध्यक्ष उत्तम दत्ता के आवास पर न पहुंचकर सीधे देहरादून रवाना हो गए। जिसको लेकर काफी बवाल मचा रहा। पूरे प्रकरण का ठीकरा जिलाध्यक्ष के सिर फोड़ दिया गया। जिसके बाद जनप्रतिनिधियों व शहर के माननीय लोगों द्वारा बंगाली समुदाय के लोगों व पूर्व जिलाध्यक्ष दत्ता को मनाने में जुट गए और वायदा करने लगे हैं कि मुख्यमंत्री को पुनः बुलाकर खोया सम्मान वापस दिलाया जायेगा।
अब देखना यह होगा की इस मामले में पहले कौन बाजी मारकर बंगाली समुदाय का प्रिय बनेगा और बीते दिनों हुए प्रकरण का बवाल किसके सिर सजेगा।