भारी बारिश के चलते हुए अलर्ट पर ट्रांजिन्ट कैम्प में पानी आने की अफवाह फैलाने वाले सावधान” हो सकती है कार्यवाही।
रुद्रपुर। उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट है जिसके चलते प्रशासनिक अधिकारियों के छुट्टी भी रद्द कर दी गई है इसके साथ ही उत्तराखंड के करीब 10 से ज्यादा जिलों में ऑरेंज से लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है जिसके चलते अलग-अलग जिलों के जिलाधिकारियों के द्वारा एक से कक्षा 12 तक के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं।
इसी बीच रुद्रपुर क्षेत्र के ट्रांजिट कैंप में इन दिनों कुछ लोगों ने यह अफवाह उड़ा दी है कि पहाड़ों में हो रही बारिश का पानी ट्रांजिन्ट कैंप में आने वाला है जिसके चलते लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है वहीं खबर पड़ताल के पास भी कुछ लोगों के कॉल आए और उन्होंने बताया कि क्या ट्रांजिट कैंप डूबने वाला है जिसको लेकर जब “खबर पड़ताल” ने इस पूरे मामले में एसडीएम रुद्रपुर प्रत्यूष सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि ट्रांजिन्ट कैम्प क्षेत्र से गुजरने वाली नहरों का संपर्क किसी भी नदी से नहीं है और ना ही ट्रांजिन्ट कैंप में आने वाली नहरों पर कोई डैम बना है जिसके चलते पानी छोड़ा जा सके।
इस तरह की अफवाह से अगर किसी को किसी तरह की दिक्कत है तो वह आपदा कंट्रोल रूम में संपर्क कर सकता है इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई भी कर सकता है इसलिए किसी भी प्रकार की अफवाह के झांसे में न आएं।