रिपोर्ट – राकेश अरोरा
गदरपुर। बाइक की रिपेयरिंग करने के दौरान पेट्रोल की टंकी में लगी आग से हड़कंप मच गया। बाइक मिस्त्री जब तक कुछ समझ पाता तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटों से गिरे दुकानदार को देख आसपास के लोगों ने पानी डाल किसी तरह आग पर काबू पाया परंतु तब तक एक अन्य बाइक और करीब में महाराजा बैंड की दुकान पर लगी पोशक जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई भी हताहत नहीं हुआ।
शनिवार को ग्राम बन्ना खेड़ा निवासी बचन सिंह पुत्र माया सिंह अपनी नजदीकी रिश्तेदार गुरमीत कौर पत्नी बाग सिंह निवासी माटखेड़ा को बाइक संख्या UP22 AS 9371 से लेकर दवा दिलवाने गदरपुर आए थे उसी दौरान तकनीकी कमी आने के कारण वह बाइक को रिपेयर कराने के लिए बस अड्डा मार्केट में शिराज पुत्र अकील अहमद निवासी वार्ड नंबर 9 की बाइक रिपेयरिंग की दुकान पर लेकर पहुंचे तो बाइक की सर्विस करने के दौरान पेट्रोल की टंकी में अचानक आग लग गई। दुकान के अंदर आग लगने से बस अड्डा मार्केट में हड़कंप मच गया। आसपास के दुकानदार जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। दुकान के भीतर धधकी आग को बुझाने के चक्कर में बाइक मिस्त्री ने अपनी जान की परवाह ना कर पेट्रोल की टंकी को किसी तरह दुकान से बाहर निकाला और करीब में ठंडी नदी में फेंक दिया। परंतु तब तक आग की चपेट में दुकान के बाहर खड़ी एक और बाइक के अलावा पड़ोस में महाराजा बैंड की दुकान के बाहर खड़े पुतले के कपड़े जलकर राख हो गए। सूचना मिलने पर गदरपुर थाने से कॉन्स्टेबल नारायण रावल, लोकेश सिंह बिष्ट अन्य सहकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।