उधम सिंह नगर जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी के द्वारा कसे गए शिकंजे के बाद जब कप्तान मंजूनाथ टीसी ने कहा था कि रुद्रपुर के काशीपुर रोड स्थित सामिया बिल्डर के महाठगो पर दर्ज मुकदमे के बाद इन पर जल्द गैंगस्टर की कार्रवाई होगी। लेकिन गैंगस्टर की कार्रवाई न होने के चलते पीड़ित और इलाके के लोगो ने ख़बर पड़ताल से संपर्क कर याद दिलाया कि एसएसपी साहब ने कहा था लेकिन अभी तक हुआ नही?
उत्तराखंड के भोले भाले लोगों को प्लाट/विला देने के नाम पर की गई ठगी के मामले में तेज तर्रार एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने जब संज्ञान लिया तो एक के बाद एक पीड़ित तहरीर लेकर पुलिस के पास आने लगे इसके बाद समिया बिल्डर के मालिक और प्रबंधन के खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए, जिसमें एक की गिरफ्तारी कर उसे जेल भी भेज दिया, इसी कार्यवाही के दौरान एसएसपी साहब ने मीडिया में ऐलान किया था कि जल्दी गैंगस्टर की कार्रवाई होगी जो अब तक नहीं हुई है। जिसको लेकर अब लोग याद दिला रहे हैं कि साहब कब होगी इस महाठग बिल्डर पर गैंगस्टर की कार्रवाई।