सिरफिरे बेटे ने सिर्फ इसीलिए अपनी मां का बहरेमी से कत्ल कर दिया क्योंकि उसकी मां उसकी शादी नहीं करवा पा रही थी, उसके लिए लड़की नहीं ढूंढ़ पा रही थी इसीलिए कलयुगी बेटे ने अपनी ही मन की पत्थर से पीट-पीट कर हत्या कर दी और पर और हाथ भी काट डाले, बता दें की ये घटना तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले की है।
यहां एक 45 वर्षीय महिला की उसके ही बेटे ने हत्या कर दी कथित तौर पर अपनी शादी के लिए उपयुक्त लड़की नहीं ढूंढ पाने के कारण आरोपी ने अपनी मां की हत्या कर दी पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
बता दें की यह घटना बुधवार और गुरुवार की मध्यरात्रि को जिले के बांदा मेलाराम गांव में हुई जहां महिला अपने बेटे के साथ रहती थीं। उन्होंने कहा कि हत्या के सिलसिले में महिला के बेटे और एक अन्य रिश्तेदार को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि महिला की बेटी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया और जांच के दौरान पीड़ित के बेटे और एक अन्य रिश्तेदार ने अपराध कबूल कर लिया।
आरोपी ने महिला की ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और पुलिस को गुमराह करने के लिए बाद में उसका गला रेत दिया और पैर काट दिए। पुलिस ने बताया कि पीड़ित के बेटे ने इसे चोरी के लिए हत्या का रूप देने की कोशिश की। आरोपी की पहचान 21 वर्षीय ईश्वर के रूप में हुई जिसने 45 साल की मां वेंकटम्मा की निर्मम तरीके से हत्या कर दी।
बता दें की दिव्यांग ईश्वर अपनी शादी के लिए लड़की ढूंढ़ने को लेकर मां पर दवाब बना रहा था। दिव्यांग और बेरोजगार होने की वजह से लड़की नहीं मिल रही थी जिससे वह परेशान रहने लगा मां से इसी बात से खफा रहने के कारण उसने साथी के साथ मिलकर मां को ही मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना