एक बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला देखने को मिला उत्तर प्रदेश से जहां विदेश से लौटे पति को चाकू मारकर घायल कर दिया आपको बता दें की …
आपको बता दें मामला उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का है, जहां पति-पत्नी के रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला आया है, एक महिला ने विदेश से आए पति का गला काट दिया। किसी तरह वो घर से बाहर निकाला और शोर मचाने लगा, इसके बाद आसपास के लोग घायल को सदर अस्पताल ले गए। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला मुबारकपुर थाना क्षेत्र के कादिरपुर गांव का है, यहां रहने वाला राम विजय यादव दोहा (कतर) में कई सालों से नौकरी करता था, एक महीने पहले ही वह घर आया था. उसका कहना है कि पत्नी के गैर मर्दों के साथ संबंध हैं, इस वजह से उसके कहीं भी आने-जाने पर रोक लगाई थी, इससे वो नाराज थी।
इसी बीच शुक्रवार रात जब वो अपने कमरे में पत्नी के साथ सो रहा था, तभी पत्नी ने चाकू से उसके गले पर वार किया. इससे वो उठा और देखा कि पत्नी के हाथ में चाकू है. किसी तरह से धक्का देकर वो वहां से भागा और अपनी जाने बचाई. इसके बाद बाहर आकर शोर मचाया।
ग्रामीणों को देखकर पत्नी छुप गई
इस दौरान पत्नी पीछा करते हुए आई. मगर शोर सुनकर आए ग्रामीणों को देखकर छुप गई. इसके बाद बाद लोग घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले गए. इस दौरान उसने आपबीती सुनाई, जिसे सुनकर लोग दंग रह गए. यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
मामले में एसपी सिटी ने कही ये बात
एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि थाना मुबारकपुर के एक बुजुर्ग ने सूचना दी है कि उसके लड़के रामविजय और उसकी पत्नी सुशीला में अक्सर झगड़ा रहता है. 13 तारीख को किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और सुशीला ने धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर हमला कर दिया. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर सुशीला को गिरफ्तार कर लिया है. उसे रिमांड के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना