रुद्रपुर। आवास विकास में हुए निर्मम पशु हत्याकांड से पर्दाफाश को लेकर शहरवासियों ने घटनास्थल पर जमकर हंगामा काटा और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। जिस पर पुलिस ने 24 घण्टे में कार्यवाही की बात कही है। पूरे घटनाक्रम से प्रतीत हो रहा है कि चुनाव को देखते हुए 2011 जैसे षड्यंत्र की प्लानिंग हो रही थी, जिसे पुलिस की तत्परता ने फेल कर दिया।
बताते चलें उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में आज दो पशुओं की हत्या कर शांत माहौल को खराब करने की कोशिश की गई। जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया हालांकि इस पूरे मामले में हिंदू हृदय सम्राट कहे जाने वाले बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल का पारा इतना चढ़ा कि उन्होंने मौके पर पहुंचे कांग्रेस नेता अनिल शर्मा को जमकर गाली-गलौज की।
इसके साथ ही बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल के भाई संजय ठुकराल ने भी जमकर गाली-गलौज की हालांकि पुलिस प्रशासन विधायक राजकुमार ठुकराल को बमुश्किल खींचकर साइड में ले गया नहीं तो हाथापाई तक की नौबत आ गई थी।
इस पूरे मामले में हिंदू संगठनों की मांग पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने आवास विकास चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया और 24 घंटे में इस पूरे मामले के आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। जिसके बाद हिंदू संगठन शांत हुए।