रुद्रपुर। शहर में विधानसभा चुनाव से पूर्व टिकट बंटवारे से पहले विधायक राजकुमार ठुकराल मेहंदीपुर स्थित बालाजी धाम राजस्थान की शरण में जा पहुंचे हैं। जहां उन्होंने प्रार्थना की है कि पार्टी उनपर विश्वास जताये और रुद्रपुर विधानसभा से टिकट देकर उन्हें उम्मीदवार बनायें।
बताते चलें 66 विधानसभा रुद्रपुर से विधायक राजकुमार ठुकराल आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर असमंजस्य की स्थिति में हैं। वह अपनी टिकट को लेकर कभी देहरादून तो कभी दिल्ली का रुख कर रहे हैं। वहीं अब विधायक ठुकराल श्री बालाजी धाम मेहंदीपुर राजस्थान जा पहुंचे हैं। जहां उन्होंने दरबार में प्रार्थना की है कि उनका संगठन उनपर विश्वास जताते हुए रुद्रपुर विधानसभा से उम्मीदवार बनाये।
खबर पड़ताल से बातचीत में विधायक ठुकराल ने कहा है कि मेरी श्री बालाजी धाम में निष्ठा है, मैं सदैव श्री बालाजी महाराज की भक्ति करता हूं और जब भी विधानसभा चुनाव लड़ता हूं तो इसी दरबार में माथा टेकने जरुर आता हूं। उन्होंने कहा कि मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि ईश्वर सदैव रक्षा करे, जनता की रक्षा करे। विधानसभा में अच्छा वातावरण बना रहे। श्री ठुकराल ने कहा कि उनके कार्यकाल में कोई रंगदारी, भ्रष्टाचार आदि का आरोप नहीं है।
उन्होंने कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करने आया हूं कि संगठन उनपर भरोसा करे व रुद्रपुर विधानसभा से टिकट देकर उम्मीदवार बनाये, जिससे फिर एक बार विजय पताका लहराई जा सके।