आखिर क्यों बोले बैठक में बीजेपी विधायक शिव, मेरे बारे में सब जानते हैं” मैं भौकाल नही मचाता”
Rajeev Chawla / Editor
रुद्रपुर। व्यापारियों की समस्या को लेकर आज जब रुद्रपुर के बीजेपी विधायक शिव अरोरा व्यापारियों के साथ जीएसटी कार्यालय पहुंचे तो वहां तमाम जीएसटी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उन्होंने वार्ता कर व्यापारियों की समस्या का समाधान करने की बात कही।
इसके साथ ही उन्होंने साफ तौर पर व्यापारियों के हितों को देखते हुए कहा कि अगर रुद्रपुर शहर के किसी भी व्यापारी के यहां जीएसटी विभाग ने छापा मारा तो वह सबसे पहले खड़े नजर आएंगे, उन्होंने यह भी कहा कि मेरे बारे में सब जानते हैं, कि मैं भौकाल नहीं मचाता, क्योंकि मैं काम करता हूं।
आपको बता दें कि पिछले 10 सालों की अगर बात की जाए तो व्यापारियों की सेल टैक्स। विभाग रहा हो या फिर मौजूदा समय की बात करें जीएसटी विभाग की तो आज तक व्यापारियों की समस्या को लेकर किसी भी जनप्रतिनिधि के द्वारा इस तरह की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समस्या के समाधान को लेकर बैठक तक नहीं की गई।
हालांकि विधायक शिव अरोड़ा की इस बैठक के बाद व्यापारियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि विधायक शिव के द्वारा ली गई इस बैठक से व्यापारियों को राहत मिलेगी।